गाज़ियाबाद, मई 23 -- गाजियाबाद। नंदग्राम में गंदगी फैला रहे जूस विक्रेता का पांच हजार रूपये का चालान काटने वाले सफाई नायक पर लाठी-डंडों से हमला कर जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का मामला सामने आया है। घटना से गुस्साए कर्मचारियों ने नंदग्राम थाने पर जमकर हंगामा किया। उन्होंने आरोपियों को सुविधाएं देने का आरोप लगाते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की। पटेल नगर जे-ब्लॉक में रहने वाले दीपक नगर निगम में सफाई नायक हैं। उनका कहना है कि नगर निगम की टीम द्वारा 23 मई को नंदग्राम में हनुमान मंदिर से अटल चौक होते हुए वाल्मीकि पार्क तक अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा था। अभियान के तहत अतिक्रमण करने वालों, गंदगी फैलाने वालों तथा प्रतिबंधित पॉलिथिन का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। नंदग्राम ए-ब्लॉक पर आशीष यादव द्वारा गन्ने...