नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) प्रशासन ने छात्रावास खाली कराने के विरोध में प्रदर्शन करने पर छात्र संघ (जेएनयूएसयू) अध्यक्ष नितीश कुमार और आइसा के जेएनयू अध्यक्ष रणविजय सिंह पर जुर्माना लगाया है। प्रॉक्टोरियल कार्यालय ने दोनों छात्र नेताओं पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। छात्र नेताओं का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों के असली मुद्दों को उठाने वाले कार्यकर्ताओं को निशाना बना रहा है, जबकि कैंपस में हिंसा करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। छात्र संगठनों का कहना है कि पीएचडी स्कॉलर्स को हॉस्टल से निकालने के निर्णय के खिलाफ छात्रों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया था, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन ने इसे अनुशासनहीनता करार देते हुए कार्रवाई की। आइसा से जुड़े छात्र नेत...