लखनऊ, सितम्बर 19 -- भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच पहला अनौपचारिक टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ। मैच का अंतिम दिन भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा। ध्रुव जुरेल (140) के बाद देवदत्त पडिक्कल (150) ने भी शानदार शतकीय पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के 532 रनों के जवाब में उतरी टीम इंडिया ने चौथे और अंतिम दिन अपनी पहली पारी सात विकेट पर 531 रन पर घोषित कर दी। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया यह मैच हाई स्कोरिंग रहा । ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 16 ओवर में बिना विकेट खोए 56 रन बनाए। इससे पहले भारत ने सुबह अपनी पारी तीन विकेट पर 403 से आगे बढ़ाई। विकेटकीपर बल्लेबाज जुरेल ने अपनी पारी में 27 रन जोड़े। फर्गस ओ'नील ने जुरेल को स्कॉट के हाथों कैच करवाकर पडिक्कल के साथ पांचवें विकेट के लिए उनकी 228 रन की साझेदारी का अंत किया। पडिक्कल डटे रहे। उन्होंने अपने करियर...