चक्रधरपुर, नवम्बर 5 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल में डिपार्टमेंटल भर्ती परीक्षा में पास होकर नए भर्ती हुए डांगोवापोसी एवं जुरुली के 260 सहायक लोको पायलटों के रहने और भोजन व्यवस्था का दिक्कत हो गया है। डांगोवापोसी में फुट प्लेटिंग के लिए आए 140 और जुरुली में 120 सहायक लोको पायलटों 2 नवंबर से लेकर 11 दिसंबर तक नियुक्ति दी गई है। डांगोवापोसी में सहायक लोको पायलटों का लाल बिल्डिंग में रहने की व्यवस्था की गई है। वहीं जुरुली में भी दर्जनों नवनियुक्त सहायक लोको पायलटों ने उनके रहने के लिए अस्थाई रूप से रहने और भोजन की व्यवस्था की मांग करते हुए चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीईई (ओपी) को पत्र लिखा है। चूंकि जुरुली में निजी आवासों के अभाव के कारण सहायक लोको पायलटों को फूट प्लेटिंग (प्रशिक्षण) के लिए रहने की दिक्कत हो रहा है। मुख्य रूप से सहायक ...