प्रयागराज, सितम्बर 10 -- प्रयागराज। नेतानगर बारवारी ने पिछले वर्ष आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव के लिए जुरासिक पार्क थीम पर पंडाल का निर्माण कराया था, जिसे महोत्सव के दौरान बच्चों के बीच खूब पसंद किया गया। तभी बारवारी ने अपने 69वें वर्ष में आयोजित किए जाने वाले महोत्सव के लिए राष्ट्रीय पक्षी मोर की थीम तय कर ली थी। इसके लिए 45 फीट ऊंचे पंडाल पर उतनी ही ऊंचाई का मोर दिखाई देगा। जिसके पैरों के बीच से जनमानस पंडाल के भीतर प्रवेश करना होगा। इस वर्ष दुर्गा पूजा पार्क, नेतानगर में पंडाल का निर्माण कार्य दो अगस्त से शुरू कराया गया है। कोलकाता से आए दस कारीगर 24 सितंबर तक बारवारी को पंडाल बनाकर सौंप देंगे। बारवारी के सचिव विक्की यादव ने बताया कि पंडाल के भीतर पूरे देश में मोर की जितनी भी प्रजाति हैं, उसे भी प्रदर्शित किया जाएगा। अभी पंडाल का ढांचा त...