हाजीपुर, मई 10 -- जुम्मे में मुल्क की रक्षा और आवाम की हिफाजत के लिए की गई दुआ, नमाजियों ने कहा कि हिंदुस्तान की शहर जमी से शांति प्रेम और सहजनता की पैगाम दी जाती है, कोई इसे तोड़ना चाहता तो मुल्क सख्ती से जवाब भी देता है महुआ, एक संवाददाता। जुम्मे में नमाज अदा के साथ मुल्क की रक्षा और आवाम की हिफाजत के साथ-साथ अपने सेना की सलामती को लेकर अकीदतमंदों ने परवरदिगार से दुआ मांगी। उन्होंने दोनों हाथ से अल्लाह ताला को दुआ फरमाते हुए अपने वतन में मिल्लत के लिए कामना की। अन्य सप्ताह की तरह इस जुम्मे पर भी महुआ के शाही मस्जिद में दोपहर 1:05 में अकीदतमंदों का जमात खड़ा हुआ। यहां इमाम का फरमान जारी होते ही उन्होंने नमाज अदा की। तत्पश्चात अपने मुल्क की रक्षा, आवाम की हिफाजत और जवानों की सुरक्षा और सलामती को लेकर दुआ मांगी। मस्जिद पर नमाज अदा के बाद द...