गुमला, अप्रैल 25 -- सिसई प्रतिनिधि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर सिसई के मुस्लिम समुदाय में आतंकवादियों के खिलाफ भारी रोष व्याप्त है। समाज के लोगों ने इस घटना की कड़ी भर्त्सना करते हुए इसे बेहद कायराना और शर्मनाक बताया। शुक्रवार को मुस्लिम समाज के लोगों ने स्वतः अपनी-अपनी व्यावसायिक प्रतिष्ठान को बंद रखा और हिंदू समाज द्वारा आहूत सिसई बंद का समर्थन किया। इसके बाद मेन रोड स्थित जामा मस्जिद में जुम्मे की नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की। इस दौरान उन्होंने आतंकवादियों के खिलाफ अपना गहरा रोष व्यक्त किया और मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।अंजुमन फलाहुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष सलमान अली, प्रवक्ता महमूद आलम, मुफ़्ती राशिद कलाम, पूर्व अध्यक्ष अब्दुल रब, मदरसा सचिव हाजी मोबिन, हाजी मा...