औरैया, नवम्बर 21 -- पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती के निर्देशन में शुक्रवार को पूरे जनपद में जुम्मे की नमाज के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। सभी थाना प्रभारियों थानाध्यक्षों ने अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रहकर मस्जिदों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की और शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए नमाज सकुशल संपन्न कराई। नमाज के दौरान भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया और गश्ती दल लगातार सक्रिय रहे। धार्मिक स्थलों के आसपास बैरिकेडिंग और निगरानी कर कोई भी स्थिति उत्पन्न होने से पहले रोकने की तैयारी रखी गई। अधिकारियों की मुस्तैदी से जुम्मे की नमाज पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। एसपी ने बताया कि धार्मिक आयोजनों के दौरान सौहार्द और शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

हिंदी ...