मुरादाबाद, मार्च 7 -- भगतपुर क्षेत्र में रमजान के पहले जुमे पर मस्जिदों में बड़ी संख्या में नमाजी पहुंचे। मस्जिद पहुंचे नमाजियों ने अकीदत के साथ नमाज अदा कर कौम और मुल्क की तरक्की को दुआ की। उलमा ने रोजे और कुरान की फजीलत भी बयान की। रमजान के पहले जुमे की नमाज को लेकर नमाजी सुबह से ही तैयारी में जुट गए। सुनहरी मस्जिद विलाकुदान में काफी संख्या में नमाजी पहुंचे। नमाज़ से पहले उलेमा ने रोजे और नमाज के महत्व को बताया। उलमा ने हिदायत दी कि रोजे और इबादत का पाबंद होकर अल्लाह की रजा हासिल करें। रोजा रखने वाले रोजदार पर अल्लाह की बेशुमार रहमते बरसती हैं, इसलिए हर मुसलमान को चाहिए कि इस मुबारक महीने को अच्छी तरह कुरान की नसीहत के दायरे में गुजारें । इसके साथ ही पहले अशरे की भी फजीलत बयान की। उलमा ने कहा कि रमजान को दस-दस रोजों के तीन अशरों में बां...