साहिबगंज, सितम्बर 20 -- तीनपहाड़। आई लव मोहम्मद लिखने पर यूपी के कानपुर में 25 मुस्लिम युवकों पर कथित रूप से हुए एफआईआर दर्ज करने पर तीनपहाड़ में जुमे के नमाज के बाद गोशिया जामा मस्जिद के बाहर लोगों ने प्रदर्शन किया। मौके पर लोगों ने अपने-अपने हाथ मे आई लव मोहम्मद लिखी तख्तियां दिखाते हुए एफआईआर दर्ज करने पर आपत्ति दर्ज कराया। मौके पर मौजूद लोगों ने इस कार्यवाई को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए निर्दोष युवकों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग की। लोगों ने कहा कि आई लव मोहम्मद लिखना अपराध नहीं बल्कि व्यक्तिगत आस्था की अभिव्यक्ति हैं। मौके पर शकील अंसारी, राशिद बबुआ, फिरोज़ अंसारी, मो सद्दाम, दस्तगीर अंसारी, मो माशूक, फतावल, मो मिठू अंसारी, नसीम टींकू, आफताब आदि मौजूद थे। फोटो 9, तीनपहाड़ में प्रदर्शन करते लोग।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...