मुजफ्फर नगर, अप्रैल 4 -- वक्फ संशोधन बिल दो सदनों में पारित होने पर यूपी में अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में जुमे की नमाज को लेकर विशेष सतर्कता बरती गई। सहारनपुर मंडल के कमिश्नर व डीआईजी ने डीएम व एसएसपी सहित अन्य अधिकारियों के साथ शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में संवदेनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया। दिनभर पुलिस अलर्ट मोड रही। दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ पुलिस को प्रमुख चौराहों व धार्मिक स्थलों पर तैनात किया गया था। जनपद में सभी स्थानों पर नमाज सकुशल सम्पन्न हुई। वक्फ संशोधन बिल के पारित होने पर जूमे की नमाज को लेकर अलर्ट जारी किया गया था। दोपहर में नमाज से पहले एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादूर सिंह व एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत पुलिस फोर्स के साथ शहर के संवेदनशील इलाकों में फ्लैगमार्च किया। शहर के सभी संवदेनशील स्थानों व प्रमुख चौराहों...