सीतामढ़ी, मई 10 -- सीतामढ़ी। भारत और पाकिस्तान बीच बढ़ी तनाव के माहौल में नगर के मेहसौल चौक स्थित जामे मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान नमाजियों ने देश की सलामती व भारतीय सेना की सुरक्षा के लिए अल्लाह से दुआ मांगी। जामे मस्जिद में मिर्जापुर डुमरा निवासी इमाम फैयाज अहमद प्रत्येक जुम्मा को मस्जिद में पढ़ाने आते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा मजहब अमन और भाईचारे का पैगाम देता है। जब भी देश पर कोई संकट आता है, मुसलमान अपने वतन की सलामती के लिए दुआ करते हैं। जुम्मे की नमाज के बाद सभी लोगों ने हाथ उठाकर भारत की सरहदों की हिफाजत, सेना की ताकत और देश के हर नागरिक की सुरक्षा के लिए दुआ की। साइंस फॉर ऑल के अध्यक्ष मो. जियाउल्लाह ने कहा कि मुल्क की अखंडता और शांति के लिए हर रोज दुआ करते हैं। भारत की सरजमीं पर हर धर्म, हर जाति के लोग मिलकर रहते हैं और दे...