सीवान, मार्च 22 -- मसीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। रमजान के मुबारक महीने में मुस्लिम बाहुल्य इलाके से लेकर मस्जिदों तक की रौनक देखते ही बन रही है। रमजान का रोजा रखते हुए लोग सेहरी से लेकर इफ्तार कर अगले दिन की तैयारी कर रहे हैं। रमजान मुबारक के तीसरे जुमे को शहर की मस्जिदों में नमाजियों की भीड़ शुक्रवार को उमड़ पड़ी। इस दौरान मस्जिद के इमामों ने रमजान की फजीलत बयान कर मुल्क में अमन-चैन की दुआ की। शहर के चौक बाजार बड़ी मस्जिद, दरबार मस्जिद, पुरानी किला जामा मस्जिद, शेख मोहल्ला स्थित ग्यारहवीं मस्जिद, नया किला मस्जिद, चमड़ा मंडी स्थित नूर अक्सा मस्जिद, तेलहट्टा, रजिस्ट्री कचहरी, कागजी मोहल्ला, आसी नगर समेत दर्जनों मस्जिदों में जुमे की नमाज रोजेदारों ने अदा की। मौसम में तल्खी होने के बाद भी जुमे की नमाज के लिए मस्जिद परिसर में नमाजियों से खचाखच ...