जमशेदपुर, मई 10 -- जुमे की नमाज में शहर की विभिन्न मस्जिदों में जहां मुल्क की सुरक्षा और जवानों के हौसले बुलंद करने के लिए दुआ मांगी गई, वहीं मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि पाकिस्तान को सबक सिखाना जरूरी था। उलेमाओं ने अपनी तकरीर में भी कहा कि वतन से मोहब्बत ईमान है। आज जो समय है, उसमें हमें अपने जांबाज लड़ाकू जवानों और अधिकारियों के हौसले को बुलंद करना है। नमाज से पहले की गई तकरीर में यह बताया गया कि विषम परिस्थितियों में हमें क्या करना है और किस तरह से प्रशासनिक आदेश का पालन करना चाहिए। शहर की लगभग सभी मस्जिदों में दुआएं मांगी गई। जुमे की नमाज में लगभग सभी मस्जिदों में काफी लोग मौजूद थे और पहले ही यहां इस बात का ऐलान कर दिया गया था कि व्यक्तिगत रूप से भी लोग मुल्क के लिए दुआ मांगें। इस अवसर पर जमशेदपुर के जामा मस्जिद, बारी मस्जिद, बड़...