खगडि़या, मई 10 -- जुमे की नमाज में भारत देश की जीत का किया दुआएं जुमे की नमाज में भारत देश की जीत का किया दुआएं गोगरी, एक संवाददाता। भारत-पाकिस्तान के बीच हो रहे युद्ध मे भारतीय सेना के वीर जवानों ने पाकिस्तान को क्षति पहुंचाने में कामयाब हासिल कर रहे हैं। गोगरी, बोरना, रामपुर आदि मस्जिदों से जुमे की नमाज पढ़कर जब मस्जिद से बाहर निकले तो कई लोगो ने अपनी अपनी राय दिया। जिसमें मुस्लिम समुदाय ले लोगो ने कहा कि भारत देश की सलामती एवं जीत हासिल करने की दुआएं अल्लाह से मांगा है। साथ ही पहलगाव की घटनाएं पर आक्रोश व्यक्त कर कायरता का करतूत करार दिया है। बोरना के उप सरपंच प्रतिनिधि मो. फैयाज अहमद ने कहा कि पहलगाव में निर्दोष लोगों की दर्दनाक हत्या करने वाले आतंकी एवं उन्हें संरक्षण देने वाले देश पाकिस्तान को मिट्टी में मिला देनी चाहिए। वही मौलाना ब...