बुलंदशहर, मई 10 -- भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही जंग में भारत की सफलता के लिए शुक्रवार को जुमे की नमाज में दुआएं मांगी गई। भारतीय सेना की सलामती के लिए लोगों ने दुआएं की हैं। भारत द्वारा पाकिस्तान को करारा जवाब दिए जाने पर मुस्लिमों ने इसे करारा जवाब बताया। जुमे की नमाज के बाद लोगों ने हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। पहलगाम हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच काफी तनाव है। भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर अभियान से आतंक का बड़े स्तर पर सफाया किया है। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने भारतीय फौज के लिए दुआएं कीं। नगर से लेकर देहात क्षेत्रों तक में मुस्लिम समाज के लोगों ने भारत की कार्रवाई का स्वागत किया। नगर के राजेबाबू रोड, काला आम चौक, डीएम रोड, काली नदी रोड, धमैड़ा अड्डा व जामा मस्जिद सहित अन्य स्थानों पर मस्...