महोबा, मई 3 -- महोबा, संवाददाता। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमला में जान गंवाने वाले लोगों का श्रद्धाजलि दी गई। जुमे की नमाज में मुल्क की शांति के लिए दुआ की गई। शुक्रवार को शहर के अब्बा हुजूर मस्जिद, गरीब नवाज मस्जिद, भटीपुरा मस्जिद सहित अन्य मस्जिदों में जुमे की नमाज में मुल्क की शांति के लिए दुआ की गई। नमाजियों ने हमला में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए दुआ की। आतंकवाद को देश की अमन शांति के लिए खतरा बताया। समद नगर में अब्बा हुजूर द रगाह में बदर हाशमी, गरीब नवाज मस्जिद के पेश इमाम सैयद आमिर अली और कारी आदि ने बताया कि नमाज में मुल्क की अमन शांति के लिए दुआ की गई है। आपसी भाईचारा के साथ रहने की कामना की गई। कहा कि वीर भूमि में मुसलमान आतंकवाद के खिलाफ है। आतंकवाद के हमेशा के लिए खात्मा की दुआ मांगी गई। वीर भूमि में आपसी भा...