लखनऊ, नवम्बर 7 -- लखनऊ, कार्यालय संवादाता शाही इमाम लखनऊ मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली जुमे के खुतबे में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के विषय में जानकारी दी। उन्होंने नमाजियों को एसआईआर में अहमियत के साथ ही बताया कि इसमें अपना नाम शामिल करना क्यों जरूरी है। मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि एसआईआर अब उत्तर प्रदेश में भी शुरू हो गया है। जिसके अंतर्गत बीएलओ घर-घर जाकर लोगों से फॉर्म भरवाएंगे और वोटर्स की जानकारी लेकर 2025 की वोटर लिस्ट को अपडेट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हमारे घर के सभी 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोग इस सूची में अपना नाम जरूर शामिल करवाएं। मौलाना ने यह भी बताया कि भारत के चुनाव आयोग एसआईआर के लिए 11 प्रकार के दस्तावेजों को मान्य घोषित किया है। मौलाना ने कहा कि अगर हम सब मिलकर इस कार्य में भाग लें...