फरीदाबाद, मई 10 -- फरीदाबाद, मुख्य संवाददाता। जिले की मस्जिदों में शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान देश की सलामती, तरक्की और आतंकवाद के खात्मे के लिए दुआ की गई। मस्जिदों में नमाज अदा करने पहुंचे नमाजियों ने हाथ उठाकर देश की फौज की लंबी उम्र, शांति, सद्भाव और अमन के लिए खुदा से दुआ मांगी। मस्जिदों में नमाजियों की काफी भीड़ रही। मौलानाओं ने नमाज से पहले की गई तकरीरों में कहा कि मुसलमानों को हर समय अपने देश के लिए तैयार रहना चाहिए। हुकूमत की तरफ से मिलने वाले सभी फरमानों पर अमल करें। उन्होंने लोगों से अपील की कि सोशल मीडिया और सार्वजनिक स्थलों पर कोई भी ऐसी पोस्ट या चर्चा न करें जिससे देश का माहौल खराब हो। इस्लाम मजहब अमन, भाईचारे और वफादारी की तालीम देता है। मौलाना ने कहा कि हिन्दुस्तान का मुसलमान अपने मुल्क के साथ मजबूती से खड़ा है। इस्लाम...