भभुआ, मई 9 -- कहा, मुल्क की हिफाजत व भारतीय को महफूज रखने के लिए हम तैयार हैं पहलगाम में निरीह पर्यटकों पर हमला किए जाने से गुस्से में दिखे लोग (पटना का टास्क) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। शहर के कैनाती मस्जिद में जुमे की नमाज पढ़ने के लिए सैकड़ों लोग जुटे हैं। दोपहर के 1:40 बजे इमाम अफताभ आलम के पीछे अकीदतमंदों ने नमाज पढ़ी। इस दौरान सभी ने देश-दुनियां में शांति व अमन की दुआएं की। नमाज संपन्न होने के बाद एक-एककर लोग बाहर निकलने लगे। गली में इक्ट्ठा हुए लोगों से बात की। इस मस्जिद में मुहल्ले के सबसे वृद्ध रमजान अंसारी भी पहुंचे थे। उन्होंने कुर्सी पर बैठ नमाज पढ़ी। उन्हें जमीन पर बैठने में तकलीफ हो रही थी। बाहर आने पर जब अपना परिचय देकर अकीदतमंदों से बात शुरू की गई, तो एक साथ जमा हो गए। इमाम अफताभ आलम ने कहा कि हम आतंकवाद के खिलाफ हैं। हम देश-दु...