पीलीभीत, अप्रैल 5 -- वक्फ संशोधन बिल के लोकसभा और राज्यसभा में पास होने के बाद पड़े पहले जुमे को लेकर जिले में हाई अलर्ट रहा है। जुमा की नमाज के दौरान शहर के सभी प्रमुख चौराहों और मिश्रित आबादी वाले स्थानों पर पुलिस और पीएसी के जवान तैनात रहे। एएसपी और सीओ सिटी के नेतृत्व में पुलिस फोर्स ने अतिसंवेदनशील स्थानों पर गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने के बाद अफसर ने राहत की सांस ली। शुक्रवार को जुमा की नमाज के दौरान प्रदर्शन की आशंका को लेकर सुबह से ही जिले को जोन और सेक्टर में बांटकर सुरक्षा के बंदोवस्त किए गए। जिले को चार जोन और 17 सेक्टर में बांटा गया था। इसके अलावा शहर में ही 30 प्वांइट बनाकर प्रत्येक प्वांइट पर एक सब इंस्पेक्टर और तीन कांस्टेबल तैनात किए गए हैं। शहर के गैस चौराहा,बिजली घर तिराहा,ला...