हापुड़, सितम्बर 27 -- जुमे की नमाज को लेकर नगर में शुक्रवार को सीओ अनीता चौहान ने भारी पुलिस बल के साथ संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च का स्थिति का जायजा लिया। अनीता चौहान ने कहा कि फ्लैग मार्च कोतवाली से शुरु होकर मोहल्ला गढ़ी, प्रहलादनगर, सद्दीकपुरा से होकर कोतवाली पर आकर संपन्न हुआ। नमाज के दौरान मस्जिदों के बाहर पुलिसकर्मी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने लोगों से किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने और लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। स्थानीय लोगों ने कहा कि ऐसे फ्लैग मार्च से आम जनता में विश्वास बढ़ता है और असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगता है। इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार, निरीक्षक सुधीर कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक इजहारुल इस्लाम समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...