इटावा औरैया, दिसम्बर 5 -- जसवंतनगर, संवाददाता। बाबरी मस्जिद विध्वंस की 33वीं बरसी से एक दिन पहले शुक्रवार को नगर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क दिखाई दी। जुमे की नमाज के दौरान नगर की सभी प्रमुख मस्जिदों, विशेषकर लुधपुरा क्षेत्र में, सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी रही। नमाजियों ने शांति और अनुशासन के साथ नमाज अदा की, वहीं पुलिस लगातार व्यवस्थाओं पर नजर बनाए रही। शुक्रवार को जुमे की नमाज के मद्देनजर नगर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सिपाहियों की तैनाती बढ़ाई गई थी, ताकि किसी भी प्रकार की अफवाह या अप्रिय स्थिति को पैदा होने से रोका जा सके। थानाध्यक्ष कमल भाटी ने स्वयं मौके पर पहुंचकर सुरक्षा इंतजामों की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने जवानों को सतर्क रहते हुए संवेदनशील स्थानों पर विशेष नजर रखने ...