शामली, मार्च 10 -- आगामी होली पर्व व पवित्र रमजान के जुमे की नमाज के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन ने शांति समिति की बैठक आयोजित की। इस दौरान एसडीएम ने जिला स्तर पर बनाई गई व्यवस्था के मुताबिक ही होली के दिन जुमे की नमाज दो बजे के बाद अदा कराए जाने की अपील की है। आगामी 14 मार्च को रंगों का पर्व होली व इसी दिन पवित्र रमजान के दूसरे जुमे की नमाज अदा की जायेगी। इसी के मद्देनजर एसडीएम स्वप्निल यादव व प्रशिक्षणाधीन सीओ जितेंद्र कुमार ने सोमवार को कोतवाली परिसर में दोनों समुदाय के धर्मगुरुओं व गणमान्य लोगों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की। इस दौरान एसडीएम ने बताया कि जिला स्तर पर त्यौहारों को लेकर एक व्यवस्था बनाई गई है। आगामी 14 मार्च को होली पर्व व जुमे की नमाज एक साथ होने के कारण जुमे की नमाज दो बजे के बाद अदा कराने पर सहमति बनी है। एसडीएम ने ...