मुरादाबाद, सितम्बर 26 -- नगर में शुक्रवार को जुमे की नमाज के मद्देनजर पुलिस- प्रशासन अलर्ट मोड पर नज़र आया। उत्तराखंड के काशीपुर सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आई लव मोहम्मद के प्रकरणों को देखते हुए जुमे की नमाज को लेकर मस्जिदों के आसपास चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा। कोतवाली प्रभारी संजय पांचाल के निर्देश पर नगर व क्षेत्र की मस्जिदों के आस पास पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा। क्षेत्र में जुमा की नमाज शांति पूर्वक सम्पन्न हुई। नमाज़ अदा कर जा रहे लोगों से प्रभारी निरीक्षक संजय पांचाल ने बातचीत भी की। उन्होंने कहा कि समस्या होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें, ताकि समय रहते समस्या का समाधान किया जा सके। इस मौके पर उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह, डिप्टी एसपी आशीष कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक संजय पांचाल के नेतृत्व में सभी मस्जिदों के आसपास होकर पैदल...