बिजनौर, अक्टूबर 3 -- जुमा की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। बरेली में हुए विवाद के मद्देनज़र जनपद में एहतियातन सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। नमाज के दौरान सभी मस्जिदों पर पुलिस बल तैनात रहा। डीएम जसजीत कौर व एसपी अभिषेक झा ने धार्मिक स्थलों का जायजा लिया और पुलिस बल के साथ शहर में पैदल गश्त किया। ड्रोन उड़ाकर सभी क्षेत्रों की निगरानी की गई। सुरक्षा और सतर्कता के बीच जिले भर में जुमे की नमाज शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। शुक्रवार को जुमा की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर रहा। डीएम जसजीत कौर व एसपी अभिषेक झा ने खुद सड़क पर उतर कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। दोनों अधिकारियों ने मुख्य मार्गों और धार्मिक स्थलों के आसपास पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया। भीड़भाड़ वाले इलाकों पर विशेष निगरानी रखी...