रुडकी, मार्च 7 -- रमजान के पहले जुमे पर कलियर और आसपास की मस्जिदों में नमाजियों की भारी भीड़ रही। हजारों की संख्या में अकीदतमंदों ने नमाज अदा कर अमन चैन और मुल्क के लिए खुशहाली की दुआ मांगी। जुमे की नमाज से पहले उलेमाओं ने रोजे के महत्त्व पर तकरीरे की। उलेमाओं के अनुसार माह ए रमजान में रोजा और इबादत का विशेष महत्त्व है। ऐसे में जुमे के दिन इबादत को और भी फजीलत वाला माना गया है। रमजान के पहले जुमे पर मस्जिदों में अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक भीड़ रही। लोगों ने रमजान में जुमे की नमाज अदा कर अमन चैन और खुशहाली की दुआ मांगी। कलियर दरगाह साबरी जामा मस्जिद, मरकज वाली मस्जिद, मदीना मस्जिद सहित अन्य मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...