मऊ, अप्रैल 4 -- मऊ, संवाददाता। लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पारित होने के बाद शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर जिले में हाई अलर्ट रहा। पल-पल की गतिविधियों पर उच्चाधिकारी स्वयं पैनी नजर रखे हुए थे। पुलिस अधीक्षक ने मिश्रित और मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में रुटमार्च करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही साथ सभी धार्मिक स्थलों पर पुलिस और पीएसी के जवानों की तैनाती की गई थी। वक्फ संशोधन बिल और जुमे की नमाज को देखते हुए जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र और पुलिस अधीक्षक इलामारन ने सुरक्षा को लेकर सभी उच्चाधिकारियों को सख्त निर्देश जारी कर दिया था। शुक्रवार को जुमे की नमाज को देखते हुए सभी धार्मिक स्थलों के आसपास के सुरक्षा को लेकर कड़ी चौकसी की गई थी। इस दौरान मुस्लिम बंधुओं ने अल्लाह की इबादत कर दुआख्वानी किया। सबसे ज्यादा भीड़ नगर के शाही कटरा मैदान ...