अमरोहा, अक्टूबर 3 -- मंडी धनौरा/बछरायूं। जुमे की नमाज को लेकर शुक्रवार को पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर रहा। नमाज के दौरान मस्जिदों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई। वहीं, शांति व सौहार्द बनाए रखने के लिए पैदल मार्च भी निकाला गया। हालांकि क्षेत्र में नमाज शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न हुई। बरेली प्रकरण के बाद प्रशासन सुबह से ही सतर्क नजर आया। पुलिस लगातार क्षेत्र की गतिविधियों पर निगाह बनाए रही। बछरायूं पुलिस ने शहर के मुख्य मार्गों से होकर पैदल मार्च किया। नमाज के वक्त जामा मस्जिद समेत प्रमुख मस्जिदों पर पुलिस बल तैनात रहा। मंडी धनौरा में भी संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी गई। पुलिस ने भी पैदल मार्च किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...