बुलंदशहर, अक्टूबर 3 -- बरेली में विगत शुक्रवार को हुए बवाल के बाद जुमा की नमाज के दौरान पुलिस अधिकारी सतर्क रहे। एसपी देहात डा. तेजवीर सिंह, सीओ पूर्णिमा सिंह, कोतवाली प्रभारी पंकय राय ने पुलिस टीम के साथ फ्लैग मार्च निकला। साथ ही सुरक्षा चाक-चाैबंद रहीं। पुलिस की सतर्कता के बीच जुमा की नमाज सकुशल संपन्न कराई गई। पुलिस अधिकारियों ने गश्त के दौरान सभी लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। वहीं किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने का आग्रह किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...