बहराइच, सितम्बर 26 -- नानपारा। मुख्य राजस्व अधिकारी मुकेश चन्द्र, एसडीएम नानपारा मोनालिसा जौहरी, एसपी, सीओ नानपारा व थानाध्यक्ष ने त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने तथा शांति बनाये रखने के लिए नानपारा में रूटमार्च किया। एसडीएम ने सभी को सांप्रदायिक सौहार्द और आपसी भाईचारे की भावना के साथ मिल जुलकर रहने व किसी भी तरह की अफवाहों से सावधान रहने की अपील की। अपर पुलिस अधीक्षक ने भी आपस में प्रेम के साथ रहने की अपील की। कहा कि माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। एसडीएम ने कहा कि सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जा रही है। गलत टिप्पणी पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। ----------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...