बिजनौर, मई 9 -- आपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान बार्डर पर तनाव को लेकर जिले में पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। जुमे की नमाज को लेकर मस्जिदों पर पुलिस बल तैनात रहा। डीएम व एसपी ने नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों से बातचीत की। आपरेशन सिंदूर के बाद से पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है। जुमे की नमाज को लेकर पुलिस पूरी तरह सजग रही। डीएम जसजीत कौर, एसपी अभिषेक झा व एएसपी सिटी संजीव बाजपेई ने जुमे की नमाज से पूर्व मस्जिदों के आसपास पैदल गश्त भी किया। जुमे की नमाज के बाद डीएम व एसपी ने चाहशीरी जामा मस्जिद पर मुस्लिम समाज के लोगों से वार्ता की। नमाज के बाद नमाजी शांतिपूर्वक अपने घरों को लौट गए। जिले में सुरक्षा की दृष्टि के चलते मस्जिदों में पुलिस बल तैनात रहा। चाहशीरी जामा मस्जिद पर एएसपी सिटी संजीव बाजपेई, सीओ सिटी संग्राम सिंह व कोत...