लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 4 -- बरेली की घटना के बाद जुमे की नमाज को लेकर खास सतर्कता रही। मस्जिदों के बाहर, संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस मुस्तैद रही। इस दौरान पुलिस ने धर्मगुरुओं और सभ्रांत लोगों से बातचीत भी की। शुक्रवार को जिले भर में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गई। पिछले शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद बरेली में भारी बवाल हो गया था। इसके बाद वहां इंटरनेट सेवाओं को ठप कर दिया गया। इस बार भी जुमे की नमाज को लेकर पहले से सतर्कता बरती गई। सुबह से ही पुलिस बल मस्जिदों के बाहर सुरक्षा व निगरानी के लिए तैनात रहा। संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस गश्त पर रही। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी पूरी निगरानी रखी गई। शुक्रवार को जिले भर में शांतिपूर्ण ढंग से नमाज सम्पन्न हो गई। कहीं विरोध प्रदर्शन या बाजार बंदी के हालात नहीं रहे। शहर में शुक्रवा...