शामली, अक्टूबर 4 -- बरेली में हुई हिंसा को देखते हुए जिलेभर में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट रही। शामली और कैराना के अलावा अन्य सभी थानाक्षेत्रों में मस्जिदों के आसपास पुलिस बल तैनात रहा। कैराना में पुलिस ने फ्लैग मार्च भी निकाला। पिछले दिनों बरेली में जुमे की नमाज के बाद आई लव मोहम्मद को लेकर बवाल हो गया था। इसको लेकर जिलेभर में पुलिस अलर्ट पर रही। शामली शहर में जमा मस्जिद, कलंदरशाह मस्जिद, दिल्ली रोड स्थित मदरसे वाली मस्जिद, फव्वारा चौक स्थित गढ़ीवाली मस्जिद व कैराना रोड स्थित ईदगाह, पंसारियान में स्थित मस्जिद आदि मस्जिदों के आसपास पास पुलिस बल तैनात रहा। इसी तरह से झिंझाना, जलालाबाद, थानाभवन आदि क्षेत्रों में भी पुलिस अलर्ट रही। कैराना में जामा मस्जिद के आसपास पुलिस और पीएसी के जवान तैनात नजर आए। इसके अलावा पुलिस द्वारा नगर में फ्ल...