फिरोजाबाद, दिसम्बर 5 -- जुमे की नमाज को लेकर शुक्रवार सुबह से ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी अलर्ट रहे। कड़ी सुरक्षा के बीच जिले भर की मस्जिदों में नमाज अदा की गई। नमाज शुरू होने से लेकर संपन्न होने तक मस्जिदों के आसपास पुलिस फोर्स तैनात रहा। अधिकारियों ने मुस्लिम क्षेत्रों में पैदल मार्च निकालकर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। अफवाहों पर ध्यान नहीं देते हुए अधिकारियों को जानकारी देने की बात कही। बाबरी विध्वंस की बरसी को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी शुक्रवार सुबह से ही अलर्ट हो गए। जिलाधिकारी रमेश रंजन, एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में अधिकारी और पुलिस के जवान सक्रिय रहे। सुरक्षा की दृष्टि से मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में मस्जिदों एवं मिश्रित आबादी वाले मोहल्ले में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई। एसएसपी पल-पल की रिपोर्ट लेते रहे...