बागपत, अक्टूबर 10 -- जुमे की नमाज को सकुशल शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने जिले को 3 जोन और 14 सेक्टरों में बांटा। जिसके बाद शहर से लेकर गांवों तक की मस्जिदों पर नमाज के समय पुलिस तैनात रही। अधिकारियों का कहना है कि जुमे की नमाज शांतपूर्ण ढंग से संपन्न हुई है। त्यौहार के मौके पर बाजार में उमड़ी ग्राहकों की भीड़ को देखते हुए बागपत का पुलिस प्रशासन अलर्ट है। एसपी के आदेश पर जिले को 3 जोन 14 सेक्टरों में बांटा गया। थानेवार पुलिस टीमें अपने-अपने क्षेत्र में गश्त करती रही। कानून व्यवस्था बरकरार रखने के लिए तमाम जरूरी कदम उठाए गए हैं। शुक्रवार सुबह ही जुमे की नमाज को लेकर मस्जिदों पर पुलिस फोर्स तैनात किया गया। जिससे जिले में कानून व्यवस्था कायम रह सके। वहीं संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस अधिकारी और मजिस्ट्रेट लगातार निगरानी करते ...