हापुड़, अक्टूबर 10 -- आई लव मोहम्मद पर छिड़े विवाद के कारण शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर जिले की पुलिस अलर्ट मोड पर रही। इस दौरान पुलिस ने पैदल गश्त की और मस्जिदों के बाहर पुलिस बल भी तैनात रहा। शांतिपूर्ण तरीके से जुमे की नमाज अदा होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। इस दौरान सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी गई। साथ ही संदिग्धों पर नजर रखने के लिए पुलिस ने ड्रोन की भी मदद ली। शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर सुबह से ही पुलिस के उच्चाधिकारियों ने सभी थाने की पुलिस टीमों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया था। जिसके बाद कोतवाली हापुड़ नगर प्रभारी देवेंद्र सिंह बिष्ट, हापुड़ देहात थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता, बाबूगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह चौहान, हाफिजपुर थाना प्रभारी मनीष चौहान ने अपने-अपने क्षेत्रों में पड़ने वाली मस्जिद...