मुजफ्फर नगर, सितम्बर 26 -- धार्मिक पोस्टर लगाने को चल रहे विवाद को देखते हुए यूपी में जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट है। जनपद में भी जुमे की नमाज को लेकर अधिकारी सतर्क दिखाए दिए। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत भारी फोर्स के साथ नमाज के दौरान शहर के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील इलाकों में पैदल गश्त पर रहे । सभी स्थानों पर जुमे की नमाज सकुशल सम्पन्न रही। वही रात्रि में एसएसपी ने भारी फोर्स के साथ शहर में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था। यूपी के सभी जनपदों में जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट जारी किया गया था। गुरुवार देर लगभग 12 बजे एसएसपी संजय कुमार वर्मा व एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के शहर के सभी थाना प्रभारियों व पुुलिस फोर्स के साथ पैदल गश्त किया। शिवचौक पर एसएसपी शहर के सभी पुलिसकर्मियों को सुरक्षा के मद्देनजर ब्रीफ भी किया। वही जुमे की नम...