पीलीभीत, अक्टूबर 3 -- पीलीभीत। आई लव मोहम्मद को लेकर चल रहे विवाद के बीच शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जिले में कुछ स्थानों पर पोस्टर छापे जाने का इनपुट मिलने के बाद पुलिस अलर्ट है। शहर समेत जिले की सभी मस्जिदों और प्रमुख चौराहों पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। खुफिया विभाग को भी अलर्ट कर दिया गया है। देर शाम एसपी ने शहर में फ्लैग मार्च कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया। कानुपर में वारावफात के मौके पर आईलव मोहम्मद के बैनर पोस्टर लगाने के मामले में दर्ज मुकदमे को लेकर पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन चल रहा है। पीलीभीत के जहानाबाद और पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में भी आई लव मोहम्मद के समर्थन में जुलूस निकल चुका है। जहानाबाद में माहौल पिछले काफी समय से गर्म चल रहा है। इसी बीच शुक्रवार को जुमे की ...