मुरादाबाद, अक्टूबर 10 -- जुमा की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी अलर्ट मोड पर रहे। उपजिलाधिकारी और डिप्टी एसपी के नेतृत्व में पुलिस बल ने पूरे शहर में पैदल मार्च किया और अफसर निरंतर ग्रामीण क्षेत्र का भी जायजा लेते रहे। काशीपुर के मोहल्ला अल्ली खा और इसके बाद बरेली में आई लव मोहम्मद को लेकर हुए बवाल के मध्य नजर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी शुक्रवार को लगातार अलर्ट मोड पर रहे। उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह और डिप्टी एसपी आशीष कुमार सिंह सुबह से ही कोतवाली में डेरा डालकर पूरे क्षेत्र का जायजा लेते रहे और जैसे ही जुमे की नमाज का समय हुआ उन्होंने पुलिस बल के साथ नगर में पैदल मार्च कर शांति और व्यवस्था पर कड़ी निगाह रखी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...