मुरादाबाद, अक्टूबर 3 -- आई लव मोहम्मद प्रकरण को लेकर बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान बरेली में बवाल हुआ था। इसके अलावा संभल में एक धर्मस्थल को ध्वस्त करने का भी आदेश दिया गया है। इसके चलते आशंका जताई जा रही थी कि शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद लोग मुरादाबाद में भी प्रदर्शन कर सकते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए एसएसपी सतपाल अंतिल ने शुक्रवार को पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा। दोपहर में जुमे की नमाज शुरू होने से पहले जामा मस्जिद समेत सभी प्रमुख मस्जिदों के आसपास पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। एहतियातन सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। जामा मस्जिद पर खुद सीओ कोतवाली सुनीता दहिया, एसएचओ मुगलपुरा शैलेंद्र कुमार, इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। भ्रमणशील रहकर अधिकारी ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देश देते रहे। इस...