अमरोहा, अक्टूबर 4 -- अमरोहा, संवाददाता। आई लव मोहम्मद प्रकरण को लेकर शुक्रवार को जिले में पुलिस-प्रशासन अलर्ट रहा। जुमे की नमाज के दौरान सुरक्षा को लेकर मस्जिदों के पास भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। संवेदनशील इलाकों की ड्रोन से निगरानी की गई। पुलिस ने पैदल मार्च निकालकर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। कानपुर से शुरू हुए आई लव मोहम्मद प्रकरण को लेकर बीते शुक्रवार को बरेली में जुमे की नमाज के बाद हिंसा भड़क गई थी। इसके बाद से मुरादाबाद मंडल के जिलों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। सभी गतिविधियों पर खुफिया विभाग की नजरें गढ़ी हुई हैं। लिहाजा, इस शुक्रवार को भी जिले में सुरक्षा को लेकर इंतजाम बेहद कड़े रहे। दिन निकलते ही शहरों से लेकर कस्बों में शुरू हुआ पैदल मार्च का दौर दोपहर में होने वाली जुमे की नमाज के समय तक लगातार...