साहिबगंज, अप्रैल 19 -- राजमहल/उधवा, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के मानसिंहा, मुर्गी टोला, लखीपुर आदि अन्य जगहों में शुक्रवार को जुमा नमाज के बाद मस्जिद के बाहर नमाजियों ने शांतिपूर्ण तरीके से केन्द्र सरकार के वक्फ संशोधन बिल के विरोध में प्रदर्शन किया। मौके पर उपस्थित मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना था कि इस कानून से वक्फ संपत्तियों पर सरकारी हस्तक्षेप बढ़ेगा और धार्मिक संस्थानों की स्वायत्तता प्रभावित होगी। उधर, उधवा प्रखंड के पियारपुर जुमा मस्जिद के बाहर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया । जानकारी के अनुसार झारखंड समाज सेवा संगठन के नेतृत्व में विभिन्न मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद संकेतित प्रदर्शन किया गया।इस दौरान हाथ में तख्तियां लेकर सरकार से वक्फ बिल वापस करने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...