भागलपुर, मई 9 -- सहरसा, नगर संवाददाता। शहर के इस्लामिया चौक स्थित जामा मस्जिद में जुमा नमाज के दौरान मुस्लिम समाज ने भारतीय सेना के लिए दुआ मांगी। नमाज के बाद नमाजियों ने जमकर नारेबाजी किया। उन्होंने पाकिस्तान मुर्दाबाद और भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाए। मुस्लिम समाज के लोगों ने बीते 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा निर्दोष भारतीय नागरिकों की हत्या के विरोध में आक्रोश जताया।समाज के प्रतिनिधियों ने सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाने की मांग किया। मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों पाकिस्तान पोषित आंतकी हमले ने की निंदा करते हुए पाकिस्तान स्थित आतंकी अड्डों को पूरी तरह से नेस्तनाबूद करने की मांग किया ।मो मोहिउद्दीन राइन ने कहा कि वे भारतीय हैं और उनकी निष्ठा देश और उसकी सुरक्षा में है। वे सरकार...