सहारनपुर, सितम्बर 27 -- जिलेभर की मस्जिदों जुमे की नमाज भारी पुलिस-फोर्स की मौजूदगी में सकुशल संपन्न हो गई। महानगर की जामा मस्जिद पर नमाज अदा कर बाहर निकले एक युवक ने भारी फोर्स की मौजूदगी में आई लव मोहम्मद का पोस्टर दिखा दिया। इससे अधिकारियों और पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर नगर कोतवाली ले आई। पुलिस और खुफिया विभाग ने पूछताछ के बाद देर शाम नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। इसके साथ ही उसके मोबाइल फोन और सोशल मीडिया एकाउंट भी चेक किए गए। वहीं, डीआईजी अभिषेक सिंह और एसएसपी आशीष तिवारी ने जामा मस्जिद सहित अनेक मस्जिदों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है। एसपी देहात सागर जैन देवबंद और नानौता में फोर्स के साथ प्रमुख मस्जिदों के बाहर मौजूद रहे। वहीं, देवबंद में भी कुछ प्रतिष्ठानों पर लगे पोस्टरो...