मऊ, अप्रैल 26 -- घोसी। स्थानीय तहसील अन्तर्गत नगर क्षेत्र के मस्जिदे करामात के परिसर में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के आह्वान पर घोसी में पार्टी के जिलाध्यक्ष फैज अहमद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया। नमाज के बाद मस्जिदे करामात परिसर में एकत्र होकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिलाध्यक्ष फैज अहमद ने कहा हम भारतीय हैं और देश की सुरक्षा के लिए एकजुट हैं। उन्होंने आतंकवाद को मानवता का दुश्मन बताते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं किसी भी धर्म या समुदाय का प्रतिनिधित्व नहीं करतीं। प्रदर्...