फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 19 -- कमालगंज, संवाददाता। जुमे की नमाज के बाद शुक्रवार को दो पक्षों में मारपीट हो गयी और इसके बाद पथराव हो गया। हालात बिगड़ने पर पुलिस जांच को पहुंची । गांव मे भय का माहौल हो गया। दोनों पक्षों ने रिपोर्ट दर्ज कराने को थाने में तहरीर दी है। शेखपुर मेला में दो पक्षों का विवाद हो गया था। इसी को लेकर रंजिश में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद गांव में दोपहर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। पहले दोनों में विवाद हुआ फिर विवाद इतना अधिक बढ़ा कि दोनों पक्षों ने अपने अपने लोग बुला लिये। गाली गलौज, मारपीट के साथ ही पथराव होने लगा जिससे यहां भगदड़ मच गयी। इससे दो लोगों के चोटें भी आयी हैं। गांव में भय का माहौल छा गया । सूचना पर थानाध्यक्ष राजीव कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और जांच की। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों ने तहरीर दी...