कन्नौज, सितम्बर 21 -- कन्नौज, संवाददाता। जुमे की नमाज के बाद कुछ युवकों ने जुलूस निकालकर नारेबाजी करते हुए शहर का माहौल बिगड़ने का प्रयास किया। जुलूस में सर तन से जुदा जैसे भड़काऊ नारे भी लगाए गए । जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि आपका अपना अखबार हिंदुस्तान वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है और कुछ लोगों को हिरासत में लेकर आरोपियों की पहचान करने प्रयास शुरू कर दिए हैं। शहर के मोहल्ला सफदरगंज स्थित मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद कुछ अराजक तत्वों ने शहर का माहौल बिगड़ते की योजना बनाई। जिसके तहत तकरीबन दो दर्जन युवकों की टोली हाथ में बैनर लेकर सड़क पर निकल पड़ी। जुलूस में शामिल युवक सर तन से जुदा के नारे लगाते रहे। इसका वीडियो किसी राहगीर ने बना लिया, जोकि वायरल हो रहा है। बताया...