लखनऊ, मार्च 7 -- केन्द्र सरकार द्वारा संसद में वक्फ संशोधन विधेयक पेश किये जाने के खिलाफ शुक्रवार को मजलिस उलेमा-ए-हिंद की ओर से जुमे की नमाज के बाद आसिफी मस्जिद में विरोध प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व इमामे जुमा मौलाना सैयद कल्बे जवाद नकवी ने किया। इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने भाजपा सरकार की वक्फ विरोधी नीतियों के खिलाफ नारे लगाए और वक्फ बिल को वापस लेने की मांग की। मौलाना सैयद कल्बे जवाद नकवी ने कहा कि हम वक्फ संशोधन बिल को कभी स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि जहां भी मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और अन्य मुस्लिम संगठन इस बिल का विरोध करेंगे, हम जरूर शामिल होंगे और उनका समर्थन करेंगे। मौलाना ने कहा कि संयुक्त संसदीय समिति द्वारा मुसलमानों को धोखा दिया गया। जीपीसी को भेजे गए प्रस्तावों को रद्दी की टोकरी में फेंक दिया गया। क...