पीलीभीत, मई 10 -- जुमे की नमाज के बाद जिले की सभी मस्जिदों में नमाजियों ने देश की तरक्की, अमन और शांति के लिए दुआ की। सरहद पर लड़ रहे फौजियों के लिए भी दुआ की गई। शुक्रवार को जिले में सभी मस्जिदों में जुमे की नमाज पढ़ी गई। जुमे की नमाज के बाद मस्जिदों में भारत के फौजियों और मुल्क की सलामती के लिए दुआएं की गईं। जुम्मे की नमाज के बाद सभी मस्जिदों में पाकिस्तान के द्वारा आतंकवादी संगठन द्वारा बेकसूर सैलानियो पर हमले की निंदा भी की गई। दरबार अल्लाह हू मियां में मौलाना इरफान कदीरी ने नमाज जुमा से पहले अपने खुतबे में कहा कि पूरा देश चाहता है कि हमारे मुल्क में अमन चैन रहे। उन्होंने कहा कि इस्लाम इस तरह की हरकतों की किसी भी सूरत में इजाजत नहीं देता है। पहलगाम में सैलानियों के साथ जो घटना हुई उसकी हर भारतीय ने निंदा की है। देश के सैनिकों ने जो आत...